“ग्राम नोनबिर्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का भव्य शुभारंभ”,”युवाओं के लिए सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

विनोद उपाध्याय,कोरबा,18 नवम्बर 2024। ग्राम नोनबिर्रा में शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करना है। यह शिविर “माई भारत के लिए युवा तथा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” की थीम पर आयोजित किया गया है।

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बलशाली जानवर की बलि कभी नहीं दी जाती। इस शिविर में युवाओं को साइबर क्राइम, यातायात के नए नियमों, जल संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, पोषण जागरुकता, योग, और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के बारे में जागरुकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें रघुराज सिंह उइके, मुकेश जायसवाल, प्रेमलाल कंवर, नवरतन सिंह राजपूत, लोमस बच्छ , मन्नू राठौर, श्रवण यादव, दिलीप पटेल, श्री देवी प्रसाद पटेल, लक्ष्मी करपे आदि शामिल थे। सहायक कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार शर्मा ने उद्घाटन समारोह में पधारे समस्त अतिथियों को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कई लोगों की सराहनीय भूमिका रही, जिनमें रामेश्वर राम आदित्य, मो. ऐहतेशाम, विपिन शर्मा, शंकर दास महंत, विनोद कुमार पटेल, मनीष कुमार, रामशरण श्रीवास, विनोद कुमार उदय, तरुण कुमार ओग्रे, ईशु कुमार, गजेंद्र कुमार लहरे, भारती कुंभकार, नम्रता साहू, संजना राठौर आदि शामिल हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]