0 केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
कोरबा, 18 नवंबर (वेदांत समाचार)। आज एक विशेष दिन है, जिसे हम बाल दिवस के रुप में सेलिब्रेट कर रहे हैं। आप बहुत भाग्यशाली हैं, जो आज के दिन आपके विद्यालय में यह विज्ञान प्रदर्शनी और प्रतियोगिता रखी गई है। मैं यह महसूस कर सकता हूं कि इस प्रांगण में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जिसके परिणामस्वरुप आप सभी प्रतिभावान बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। यहां मौजूद प्रतिभागियों में कोई चुना जाएगा, कोई फिर से प्रयास में जुट जाएगा, पर मेरी नजरों में आप सभी वैज्ञानिक हैं। इस क्रम को जारी रखें, आगे भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करते रहें, ज्ञान-विज्ञान की नई बातें सीखें और नए-नए माॅडल बनाते रहें। खूब सीखें, खूब तरक्की करें।
यह बातें एनटीपीसी कोरबा के रसायन विभाग के एजीएम वीके गर्ग ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कोरबा में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024-25 (आरएसबीवीपी) अंतर्गत आयोजित विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एजीएम श्री गर्ग ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम प्राचार्य एसके साहू ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। प्राचार्य श्री साहू ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये बच्चे ही नई सोच और भावी आविष्कारों के उत्पादनकर्ता की भूमिका निभाते हैं। नए आइडिया तो यंगस्टर्स ही ला सकते हैं।
वे इसी तरह हर प्रतियोगिता में भागीदारी प्रदान करें, क्योंकि प्रतियोगिताएं हमें सिखाती हैं और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहने की राह तैयार करती हैं। उन्होंने मुख्य अतिथि का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर बच्चों को प्रोत्साहित किया और विज्ञान से जुड़ी अहम बातें भी सिखाईं। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन विद्यालय में विज्ञान विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अर्चना खरे ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि का आभार जताते हुए कहा कि उनके आने से बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने उनका योगदान अमूल्य है। उन्होंने विद्यालय परिवार व उन सभी शिक्षकों-कर्मियों और पालकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने अपना योगदान दिया है।
रायपुर रीजन में प्रतिनिधित्व करेंगे चुने गए सात माॅडल
राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024-25 के अंतर्गत इस विद्यालय स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता से सात विज्ञान माॅडल अगले चरण के लिए चुने जाएंगे। चुने गए माॅडल लेकर बच्चे अगले माह दिसंबर में रायपुर रीजन में प्रतिनिधित्व करेंगे। 6वीं से 12वीं तक के करीब 100 बच्चों ने गुरुवार की प्रदर्शनी में कुल सात थीम पर माॅडल प्रस्तुत किए। इन थीमों में फूड हेल्थ एंड हाइजीन, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन, नेचुरल फॉर्मिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, मैथमेटिकल मॉडलिंग एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग, वेस्ट मैनेजमेंट व रिसोर्स मैनेजमेंट शामिल हैं। प्रदर्शनी में विज्ञान विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना खरे, रसायन विभाग से ज्योतिरानी, कंप्यूटर साइंस विभाग से सुमित चैधरी, सामाजिक विज्ञान विभाग से लखन राम, जीवविज्ञान से मनीष तिवारी, गणित विभाग के शिक्षक केके मिश्रा, विज्ञान विभाग से मेरी पी मिंज, गणित विभाग से सुमित्रा झा और सामाजिक विज्ञान विभाग की शिक्षिका साक्षी गुप्ता ने योगदान दिया।
[metaslider id="347522"]