कोरबा में नेशनल हाईवे 130 के सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद, ज़ुराली हुआ पुलिस छावनी में तब्दील, प्रशासन सख्त

कोरबा, 17 नवम्बर (वेदांत समाचार)। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली में नेशनल हाईवे 130 के सड़क निर्माण में 2 किलोमीटर की जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जुराली के किसानों की मांगों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है और बड़ी संख्या में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

मुआवजे को लेकर कोर्ट में चल रहा मामला
जुराली के किसानों ने मुआवजे को लेकर कोर्ट में मामला दर्ज किया है, जिस पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) ने कहा है कि कोर्ट के फैसले के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

अधिग्रहण जमीन पर मार्किंग
मौके पर एनएचआई के अधिकारी भी मौजूद हैं और अधिग्रहण जमीन पर मार्किंग की जा रही है.

आंदोलन की संभावना
जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर सकते हैं, जिसे लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]