समीक्षा के दौरान दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश, केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक प्राथमिकता के साथ पहुंचे
पीएम आवास योजना से न छूटे कोई पात्र हितग्राही, सभी को मिले लाभ – केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
कलेक्टोरेट परिसर में केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद ने एक पेड़ मां के नाम लगाया पौधा
जांजगीर-चांपा 16 नवंबर 2024/आवासन एवं शहरी कार्य केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है और इसका क्रियान्वयन अच्छी तरह होना चाहिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक के उपरांत कलेक्टोरेट परिसर में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण भी किया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम आवास से कोई भी पात्र हितग्राही छूटना नहीं चाहिए इसके लिए सभी अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के पूर्व भूमिपूजन एवं गृहप्रवेश के पूर्व आवास मेला का आयोजन किया जाए, ताकि केन्द्र की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में आम नागरिकों तक जानकारी पहुंच सके। बैठक के दौरान उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा में जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुसार मानव दिवस सृजित करने और समय पर श्रमिकों का मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर सतत जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जन आंदोलन की तरह चलाया जाए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यों की सिलसिलेवार बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना नागरिकों के लिए है घर तक पानी पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है तो कोई भी हितग्राही इससे छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारी को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक प्राथमिकता के साथ पहुंचाने कहा। बैठक में पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, गुलाब सिंह चंदेल, कृष्णकांत चंद्रा, अमर सुल्तानिया, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
[metaslider id="347522"]