रायगढ़, 16 नवंबर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अवैध शराब के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कल 15 नवंबर 2024 को, जूटमिल पुलिस ने निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में वार्ड क्र 34 अम्बेडकर नगर में शराब रेड कार्रवाई की गई ।
मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर, टीआई जूटमिल मोहन भारद्वाज के साथ पुलिस टीम ने काशीराम चौक, अंबेडकर नगर में केशव प्रसाद बंजारे के मकान पर छापा मारा। छानबीन के दौरान मकान के आंगन में छिपाकर रखी गई महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी केशव प्रसाद बंजारे (39 वर्ष) ने पूछताछ में अवैध शराब बिक्री के लिए रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 54 पारदर्शी पन्नी पाउच में पैकेट में कुल *9.720 लीटर महुआ शराब* जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 1450 रुपये है। आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री पर सख्त नजर रखी जा रही है । आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब या अन्य आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
[metaslider id="347522"]