संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य शासन ने बढ़ाई सैलरी, विशेष प्रोत्साहन भत्ता में किया इजाफा

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने बड़ा ऐलान किया है। शासन के निर्देशानुसार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि प्रोत्साहन भत्ता मिलने से कर्मचारियों के मासिक मानदेय में वृद्धि हो जाएगी। प्रोत्साहन भत्ता मिलने से 2 से 3 हजार रु तक वेतन बढ़ जाएगा। बता दें कि बीते दिनों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मानदेय की बढ़ोतरी के लिए हड़ताल भी की थी।