कोरबा, 14 नवम्बर (वेदांत समाचार)। आज कोरबा जिले के बालको कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस के साथ-साथ ग्रैंडपेरेंट डे भी मनाया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुमा जोसेफ द्वारा की गई तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवरेंड फादर जोसेफ सनी जॉन( प्रिंसिपल एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बाल्को) थे । घर में बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों का होना भी बहुत ही जरूरी है, जहां बच्चे घर में खुशियों का माहौल बनाते हैं, वहीं बुजुर्ग अपने आशीर्वाद से घर को खुशहाल रखते हैं। उनके अनुभव और सलाह हमेशा ही किसी भी परिवार के लिए उपयोगी होती है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के दादा-दादी और नाना नानी को बाल दिवस के अवसर पर आमंत्रित किया गया तथा उनका स्वागत किया गया।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया जिससे आए हुए सभी दादा-दादी और नाना नानी प्रफुल्लित हो गए। सभी ग्रैंडपेरेंट के लिए खेल का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।ग्रैंडपेरेंट्स ने अपने अनुभवों और विचारों को भी सबके साथ साझा किया। जिसके कारण पूरे वातावरण में एक अलग ही आनंद और ऊर्जा का प्रवाह होने लगा।
[metaslider id="347522"]