कोरबा में SECL बिजली ऑफिस के सामने अवैध कब्जा, श्रमिक नेताओं की मिलीभगत से बन रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

कोरबा,13 नवम्बर (वेदांत समाचार)। जिले के साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड की कुसमुंडा क्षेत्र में अवैध कब्जा बृहत स्तर पे जारी है। प्रबंधन अपने ही कर्मचारियों अथवा कार्य विस्तार हेतु अपने ही द्वारा अधिग्रहीत किए गए जमीन के लिए तरस रही है। ऐसे में कॉलोनी क्षेत्र से लगे जमीन पर जमकर अतिक्रमण किया जा रहा है। सबसे ताजुब की बात यह है कि इस कार्य में श्रमिक नेताओं की बड़ी मिलीभगत सामने आ रही है। हम बात कर रहें हैं कुसमुंडा क्षेत्र के विकास नगर स्थित एसईसीएल की विद्युत कार्यालय की दीवार से लगी जमीन पर धीरे धीरे बड़ा कब्जा हो रहा है,पहले तो टीन टपरी से कब्जा किया यहां अब इसी टीन टपरी की जमीन की खरीद फरोख्त कर लाखों रूपये में नए नए पक्के दुकान बनाए जा रहे है। स्थानीय पत्रकारों द्वारा यहां अवैध खरीद फरोख्त की खबर को प्रमुखता के साथ लगाया गया था। इसके बाद कुछ दिन यहां पर बिजली की कटौती कर दी गई थी वहीं निर्माण कार्य भी बंद था परंतु समय बीत जाने के बाद एक बार फिर से निर्माण कार्य जोरो पर चल रहा है। क्षेत्र के श्रमिक नेताओं की मिलीभगत की वजह से प्रबंधन भी ऐसे अवैध निर्माण कार्यों पर चुप्पी साधे हुए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]