बीजापुर, 12 नवंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के माटवाड़ा और जांगला के घने जंगलों में नक्सलियों ने एक बार फिर से आतंक मचाया है। नक्सलियों ने जनअदालत में मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण युवक की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान माड़वी दुलारु के रूप में हुई है, जो ग्राम पोटेनार का निवासी था।
जनअदालत में सुनाया मौत का फरमान
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्राम पोटेनार के जंगल में सोमवार को जनअदालत लगाई थी। इस जन अदालत में माड़वी दुलारु पर मुखबिरी का आरोप लगाया गया था। बिना किसी सुनवाई या बचाव का मौका दिए, नक्सलियों ने उसे सजा-ए-मौत का फरमान सुना दिया और उसकी हत्या कर दी।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जांगला थाना के टीआई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की हत्या की सूचना मिली है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस टीम को घटनास्थल की जानकारी जुटाने के लिए रवाना किया गया है।
नक्सलियों की गतिविधियों पर पुलिस सतर्क
माटवाड़ा और जांगला के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों की इस प्रकार की गतिविधियां लगातार बढ़ रही है। घटना के बाद से सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। जांगला थाना की पुलिस ने कहा कि नक्सलियों द्वारा कहां जनअदालत लगाई गई थी और हत्या किस जगह की गई, इसका पता लगाया जा रहा है।
“हमें माटवाड़ा निवासी माड़वी दुलारु की हत्या की सूचना मिली है। इस मामले की पुष्टि के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। विस्तृत जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।” चंद्रकांत गवर्ना, एएसपी बीजापुर
इलाके में फैली दहशत
इस हत्या के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल है। नक्सलियों की इस हिंसक कार्रवाई ने स्थानीय ग्रामीणों में भय पैदा कर दिया है। लोगों में चर्चा है कि नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के आरोप में ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ताकि पुलिस के साथ सहयोग करने वालों को सबक सिखाया जा सके।
पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
[metaslider id="347522"]