दुर्ग, 12 नवम्बर (वेदांत समाचार)। रानी तराई थाने में तैनात आरक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया है। आरक्षक द्वारा शराब के नशे में विवाद करने का मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मौखिक आदेश पर थाना रानी तराई में पदस्थ आरक्षक द्वारा बिमारी का बहाना बनाकर अपने घर आये और मातर के दिन मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक नवनीत कलसी को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है। नवनीत कलसी पर आरोप है कि उसने झूठा बहाना बनाकर छुट्टी ली जिसके बाद शहर में झगड़ा किया और लोगों से मारपीट की। खुर्सीपार पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।
यह कार्रवाई छावनी-पाटन सीएसपी हरीश पाटिल की रिपोर्ट पर की गई है। सीएसपी पाटिल ने बताया कि नवनीत कलसी मूलत: पुलिस लाइन में तैनात था, मौखिक आदेश पर रानी तरई थाने में उसकी ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन दीपावली के दौरान बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेकर अपने घर खुर्सीपार चला आया था। 3 नवंबर को मातर त्योहार के दौरान शहर में भीड़-भाड़ थी, तभी सीएसपी को जानकारी मिली कि डबरापारा ओवर ब्रिज के नीचे कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं, जिससे जाम लग गया है।
[metaslider id="347522"]