कोरबा,12 नवम्बर (वेदांत समाचार)। जिले के हरदी बाजार शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय के परिसर में SECL के द्वारा खोदाई और ब्लास्टिंग को लेकर चिंता बढ़ गई है। महाविद्यालय प्रबंधन ने जिलाधीश को पत्र लिखकर एसईसीएल दीपिका के अधीनस्थ निजी कंपनी द्वारा किए जा रहे खोदाई और ब्लास्टिंग पर रोक लगाने की मांग की है।
महाविद्यालय में 1957 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और यहां कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के तहत 13 विषयों में स्नातकोत्तर और 16 विषयों में स्नातक कक्षाएं संचालित हैं। महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ब्लास्टिंग से महाविद्यालय भवन में दरारें आ गई हैं और छात्र-छात्राएं भयभीत हैं।
महाविद्यालय प्रबंधन ने एसईसीएल प्रबंधन और निजी कंपनी से खोदाई और ब्लास्टिंग पर रोक लगाने की मांग की है, नहीं तो इसकी जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन और निजी कंपनी की होगी।
[metaslider id="347522"]