रायपुर, 11 नवंबर (वेदांत समाचार)। संस्कारधानी के युवा यश सोनी जो छत्तीसगढ़ की माटी लेकर भांजा प्रभु श्री राम लला जी से मिलने एवं पूरे छत्तीसगढ़ की आस्था-प्रार्थना पूरे छत्तीसगढ़ की मिट्टी लिए अपनी साइकिल से कई पड़ाव, जोखिमों से जूझते हुए विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए 1400 किलोमीटर पूर्ण कर 18 दिन में पटना (बिहार) की राजधानी जा पहुंचे । वहां उन्होंने कई प्रयास किए आदरणीय मुख्यमंत्री जी नीतीश कुमार जी से मिलकर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व और मिट्टी लेने के लिए लेकिन सफलता न मिली मिली जानकारी के अनुसार श्री सोनी 2 किलो के लगभग मिट्टी लिए छत्तीसगढ़ से आगे बढ़े थे और पटना पहुंचने तक यह मिट्टी 7 किलो के लगभग हो चुकी है ।
गौरव की बात है की सोनी रास्ते भर लोगों से मिट्टी लेते हुए उनकी भी आस्था प्रार्थना प्रभु श्री राम जी तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं रास्ते में कई क्षेत्रों में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद की नजर जाती है तो श्री सोनी को रुकवाकर जलपान करवा कर सह सम्मान आगे के लिए विदा करते हैं श्री सोनी ने बताया अभी तक छत्तीसगढ़ से किसी भी प्रकार का कोई सहयोग समर्थन नहीं मिल पाया है और ना ही किसी विधायक या जनप्रतिनिधि का शुभकामनाओं का संदेश या कॉल आया है बाकी श्री सोनी अब अपने लक्ष्य अयोध्या की ओर बढ़ चले हैं।
[metaslider id="347522"]