कोरबा,11 नवम्बर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ की शूटिंग स्पोर्ट्स स्टार श्रुति यादव ने ऑल इंडिया जीवी मालवंकर शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। चेन्नई में आयोजित इस प्रतियोगिता में श्रुति ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में ऑल इंडिया तीसरा स्थान हासिल किया।
श्रुति यादव, जिन्हें शहीद पंकज विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया है, ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में भारत से लगभग 3000 से 3500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
अब श्रुति का अगला लक्ष्य 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य को स्वर्ण पदक दिलाना है। वह छत्तीसगढ़ से पहली खिलाड़ी हैं जो 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट और 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
श्रुति यादव की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों को गर्व है। उनकी सफलता राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी।
[metaslider id="347522"]