कोरबा,11 नवम्बर (वेदांत समाचार)। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में डीजीएमएस, बिलासपुर क्षेत्र 1 के संरक्षण में “विस्फोटक हैंडलिंग” पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खदानों में विस्फोटकों के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षा उपायों की मजबूती सुनिश्चित करना था।
कार्यशाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने पीपीटी के माध्यम से उपस्थितों को विस्फोटक हैंडलिंग से जुड़े विषयों के बारे में बताया। प्रस्तुतियों में खनन क्षेत्र में विस्फोटकों के उपयोग से जुड़े विभिन्न सुरक्षा प्रोटोकॉल, तकनीकी पहलू और जोखिम प्रबंधन की विस्तार से चर्चा की गई। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षा नियमों और प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से समझने में मदद की।
यह कार्यशाला खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने और खनन कर्मचारियों की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
क्षेत्रीय महाप्रबंधक गेवरा, एसके मोहंती के दिशा-निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में एम.के. सिन्हा, निदेशक खान सुरक्षा (माइनिंग), बिलासपुर क्षेत्र 1 एवं बी. बद्रु, उप निदेशक खान सुरक्षा (माइनिंग), बिलासपुर क्षेत्र 1 प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]