Aaj Ka Panchang: सोमवार को चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा, नए भवन के शुभारंभ के लिए है उत्तम तिथि

आज कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा.

11 नवंबर 2024 का पंचांग

वारः सोमवार

विक्रम संवतः 2081

शक संवतः 1946

माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष

तिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.

चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .

चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा.

योग : व्यघात योग रात 10 बजकर 35 मिनिट तक तत्पश्चात हर्षण योग रहेगा.

अभिजित मुहूर्तः सुबह 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट.

दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं .

सूर्योदयः सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर होगा.

सूर्यास्तः शाम 5 बजकर 27 मिनट पर होगा.

राहूकालः सुबह 8 बजकर 00 मिनट से 9 बजकर 21 मिनट तक.

तीज त्योहार : आशा दशमी, आरोग्य व्रत, कंस वध लीला (मथुरा).

भद्राः नहीं है .

पंचकः चल रहे है .

आज का दिशा शूल

सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है (यात्रा वर्जित रहती है) यदि करनी आवश्यक हो तो दर्पण देखकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें .

आज का चौघड़िया मूहर्त

  • अमृत चौघड़िया- सुबह 6 बजकर 40 मिनट से 8 बजकर 00 मिनट तक
  • शुभ चौघड़िया- सुबह 9 बजकर 21 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक
  • चर चौघड़िया- दोपहर 1 बजकर 24 मिनट से 2 बजकर 45 मिनट तक
  • लाभ चौघड़िया- दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 4 बजकर 06 मिनट तक
  • अमृत चौघड़िया- शाम 4 बजकर 06 मिनट से शाम 5 बजकर 27 मिनट तक

रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

  • चर चौघड़िया- शाम 5 बजकर 27 मिनट से रात्रि 7 बजकर 06 मिनट तक
  • लाभ चौघड़िया- रात 10 बजकर 24 मिनट से 12 बजकर 04 मिनट तक
  • शुभ चौघड़िया – रात 1 बजकर 43 मिनट से 3 बजकर 22 मिनट तक
  • अमृत चौघड़िया- रात 3:22 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 01 मिनट तक
  • चर चौघड़िया – अगली सुबह 5 बजकर 01 मिनट से 6 बजकर 40 मिनट तक

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]