रसोईया की नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

● गिरफ्तार आरोपिया शशिकला महंत, उसके पति संतोष महंत और वेदांत साहू कई महिलाओं के साथ किये हैं धोखाधड़ी ।

● कोतवाली पुलिस शशिकला महंत और वेदांत साहू को गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर, आरोपी संतोष साहू को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार।

रायगढ़ 9 जून (वेदांत समाचार) दिनांक 25/07/2020 को थाना कोतवाली में आवेदिका कुसुम मनहर पति प्रीतम मनहर उम्र 30 वर्ष निवासी ढिमरापुर रायगढ़ द्वारा एक संयुक्त हस्ताक्षर आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी संतोष महंत, उसकी पत्नी शशि कला महंत एवं वेदांत साहू द्वारा मिलकर हॉस्टलों में खाना बनाने रसोईया का नौकरी लगवाने के नाम पर 9 महिलाओं से एक ₹30,000 वसूल किया गया है । इसी प्रकार इनके द्वारा करीबन 100 अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेकर सभी का मेडिकल टेस्ट कराया गया है किंतु ना तो किसी की नौकरी लगी ना ही किसी को इनके द्वारा रकम वापस किया गया है जबकि इनके द्वारा रकम वापस करने हेतु नोटरी इकरारनामा निष्पादित किया गया था । आवेदन पत्र पर कोतवाली पुलिस आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 517/2020 धारा 420 ,34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दौरान पूर्व में दिनांक 27/07/2020 को आरोपी संतोष महंत पिता पलटन दास महंत उम्र 32 वर्ष निवासी चमड़ा गोदाम आदर्श नगर जूटमिल रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया था शेष आरोपी शशि कला महंत एवं वेदांत साहू फरार होने से प्रकरण में धारा 173 (8) सीआरपीसी अंतर्गत आरोपी संतोष महंत विरुद्ध दिनांक 24/09/2020 को अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

शेष आरोपीगण की कोतवाली पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी, कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर एवं टीम जिसमें सहायक उप निरीक्षक जयमंगल निषाद, आरक्षक संजीव पटेल, महिला आरक्षक अलीशा टोप्पो शामिल थे , जिनके द्वारा आरोपियों के जूटमिल में देखे जाने की सूचना पर हिरासत में लिया गया । आरोपिया शशिमहंत पति संतोष उम्र 35 वर्ष निवासी चमड़ा गोदाम आदर्श नगर जूटमिल एवं वेदांत साहू उर्फ़ वेदानुग पिता गणेश साहू उम्र 24 वर्ष निवासी मिट्ठूमुड़ा जूटमिल रायगढ़ को आज दिनांक 9/6/ 2021 को गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है । शीघ्र ही आरोपियों के विरूद्ध पूरक चालान पेश किया जावेगा ।