झारखंड चुनाव के दौरान रांची में IT की बड़ी कार्रवाई, CM हेमंत सोरेन के सलाहकार के घर छापेमारी

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। उनके करीबी और निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। रांची, जमशेदपुर सहित 9 स्थानों पर यह छापेमारी जारी है, जिसकी पुष्टि समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से की है।

आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान सुनील श्रीवास्तव के आवास और अन्य स्थानों की तलाशी ली और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण जांच का हिस्सा है। इससे पहले, 14 अक्टूबर को जल जीवन मिशन में हुए घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत कैबिनेट के मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, उनके निजी सचिव हरेंद्र सिंह और कई इंजीनियरों के ठिकानों पर भी छापा मारा था।

गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने जून में हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में जमानत दी थी। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री सोरेन से सात घंटे से अधिक पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके पश्चात हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]