हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार, निगम ने 20 सड़कों को दुरुस्त किया

बिलासपुर ,08 नवंबर 2024। हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार हरकत में आई और बिलासपुर नगर निगम ने शहर की 20 प्रमुख सड़कों को दुरुस्त किया। दरअसल चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की नाराजगी और सड़कों की दुर्दशा पर उनकी संवेदनशीलता का असर बिलासपुर में साफ दिखने लगा है। हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने अपनी-अपनी सड़कों की मरम्मत तेज़ी से प्रारंभ की। नगर निगम ने अपने हिस्से की 20 प्रमुख सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है, जिसमें डामरीकरण और पेंच रिपेयरिंग शामिल हैं।

ऑफिस में काम करने के लिए युवक/युवती की आवश्यकता हैं।
कोरबा में ऑफिस में वर्क के लिए,शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास,वेतन: ₹5000 – ₹6000 प्रति माह तत्काल,संपर्क करें :9926838222
नोट: केवल कोरबा के निवासी संपर्क करें।

हाईकोर्ट द्वारा इस मामले पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों पर भी जवाबदेही बनी हुई है। बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों पर अब तेज़ी से काम किया जा रहा है। इस बीच, नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दल भी इन मरम्मत कार्यों का श्रेय लेने के प्रयास में जुट गए हैं।

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद काम में आई तेज़ी
बीते महीने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान, चीफ जस्टिस ने राज्य शासन के अधिकारी से सवाल किया था कि क्या सड़कों की मरम्मत के लिए आवंटित बजट का सही उपयोग होगा या दुरुपयोग। चीफ जस्टिस ने यह सुनिश्चित करने की चेतावनी दी थी कि सड़कों का मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से और समय पर हो, ताकि जनता को राहत मिल सके।

नगर निगम ने पूरी की इन सड़कों की मरम्मत
नगर निगम ने मरम्मत कार्य के तहत बिलासपुर की 20 प्रमुख सड़कों का काम पूरा कर लिया है। इनमें निम्नलिखित सड़कें शामिल हैं:
विजय वंदना हॉस्पिटल से नर्मदा नगर चौराहे तक (मुंगेली बाईपास रोड)
मंगला चौराहे से उस्लापुर ओवर ब्रिज तक
मुंगेली नाका से सर्किट हाउस मोड़ तक
मध्य नगरीय चौक से सत्यम चौक तक
सत्यम चौक से मगर पारा चौक तक
मगर पारा चौक से भारतीय नगर चौक तक
सीएमडी चौक से गायत्री मंदिर चौक तक
रानी सती मंदिर रोड, शांति नगर
पावर हाउस चौक से गुम्बर पेट्रोल पंप तक (धान मंडी रोड, तोरवा)
पुराना हरिभूमि चौक से बृहस्पति बाजार तक
बृहस्पति बाजार रोड से देवकीनंदन चौक तक
भक्त कंवर राम गेट से साईं मंदिर नेहरू नगर तक
साईं मंदिर चौक से नर्मदा नगर चौक तक
जगमल चौक से मन्नू चौक तक
मन्नू चौक से शिव टॉकीज चौक तक
मन्नू चौक से दयालबंद चौक तक
जेल रोड
राजेंद्र नगर चौक से मुख्य डाकघर तक
आजाद चौक मंगला
मंगला चौक से सेंट फ्रांसिस चौक तक

राजनीतिक श्रेय की कोशिशें भी शुरू
सड़कों के सुधार कार्यों के चलते शहरवासियों को राहत मिली है, और इस काम की गुणवत्ता की तारीफ हो रही है। वहीं, आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल श्रेय लेने की होड़ में हैं।

बिलासपुर के लोग भी यह महसूस कर रहे हैं कि हाई कोर्ट की सख्ती और संवेदनशीलता के कारण ही सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से हो सका है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]