गुंडा, निगरानी, आदतन अपराधी और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0 गुंडा, निगरानी, आदतन अपराधी और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0 शहर के नामचीन शातिर बदमाश और आदतन अपराधी चढ़ा कोरबा पुलिस के हत्थे

0 हत्या के प्रयास, लूट, आगजनी, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर प्रकरणों में आरोपी पूर्व में भी जा चुका है जेल।

0 शहर में साथियों के साथ गैंग बनाकर अपराध को अंजाम देता रहा है आरोपी

0 1 वर्ष से लगातार पुलिस से बचने हेतु फरार होकर लुकछिप कर भाग रहा था आरोपी

कोरबा 9 जून (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सर के दिशानिर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में आपराधियों, आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों, असामाजिक तत्वों, मनचलों एवं सार्वजनिक जगहों पर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे के नेतृत्व व मार्गदर्शन में थाना अजाक पुलिस के द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियों की घेरा बंदी कर धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार जांरी है।


इसी कड़ी में आज से लगभग 1 वर्ष पूर्व प्रार्थी अपने साथी के साथ अपने निजी काम से घंटाघर कोरबा आया था जिसे आरोपी एवं उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर जातिगत गाली गलौज करते हुए लोहे के रॉड, डंडे एवं हाथ मुक़ा से प्रार्थी के सिर हाथ बाह में ताबड़ तोड़ हमला कर मारकर लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी। थाना आजा कोरबा के द्वारा फरार आरोपियों का लगातार पता तलाश आरोपियों के मिलने की संभावित स्थानों में दबिश देकर किया जा रहा था, पूर्व में अन्य आरोपी आदतन बदमाश सोमनाथ अग्रवाल को गिरफ्तार एवं विधि संघर्षरत बालक को निरुद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया कि जा चुका है । विभिन्न मामलों में जेल जा चुका आदतन बदमाश एवं अपराधिक व्यक्ति पंकज शर्मा पिता श्री रविंद्र शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन अमरैय्यापारा कोरबा चौकी मानिकपुर घटना घटित कर फरार था तथा लगातार पुलिस को चकमा देकर लुक छिप कर रह रहा था जिसे आज दिनांक 09.06.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी पंकज शर्मा पिता रविंद्र शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन अमरैयापारा कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के विरुद्ध इसके पूर्व भी मारपीट, लूट एवं हत्या के प्रयास,आगजनी, आर्म्स जैसे संगीन मामले शहर के थाना चौकी में क्रमशः अपराध क्रमांक 219/2015 धारा-341,294,506,34 भादवि, अपराध क्रमांक-100/2016 धारा-341,294,506,323,34 भादवि,अपराध क्रमांक-76/2019 धारा-294,506,323,34 भादवि,अपराध क्रमांक-335/2020 धारा-394,435,120बी,34 भादवि,अपराध क्रमांक-18/2021 धारा-147,307,294,506 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है तथा समय -समय पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत इस्तगासा माननीय न्यायालय पेश किया गया है किंतु आरोपी अपने कृत्य से बाज नही आ रहा है और लगातार अपराध घटित कर रहा है। इस गंभीर आपराधिक प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए पंकज शर्मा और उसके सहयोगियों को गुंडा बदमाश में सम्मिलित करते हुए कोरबा पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]