Delhi AQI Today: दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, कई इलाकों में AQI 450 के करीब

Delhi AQI Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार सुबह भी प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. सुबह के समय एक घना धुआं और धुंध शहर पर छाया रहा, जिसका एक मुख्य कारण पास के राज्यों में पराली जलाना भी है. पराली जलाने से उठने वाला धुआं हवा में घुलकर दिल्ली के प्रदूषण स्तर को और भी अधिक गंभीर बना देता है. शुक्रवार को दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने तथा मौसम गर्म रहने का अनुमान है.

आज का औसत AQI 383 रिकॉर्ड किया गया, जबकि कुछ इलाकों में यह 440 तक पहुंच गया. गुरुवार को दिल्ली का AQI 366 था, जो शाम 4 बजे 377 तक पहुंच गया था. बुधवार को यही स्तर 352 था. इससे साफ है कि हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, और इसके कारण लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं. इस प्रदूषण से जल्द राहत मिलने के आसार नहीं हैं, अगले दो-तीन दिनों तक राहत की संभावना बेहद कम है.

अक्षरधाम मंदिर इलाके में AQI 415

इंडिया गेट इलाके में धुंध की एक परत

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]