Chhath 2024: छठ पूजा का अंतिम दिन, कोरबा जिले भर में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

Chhath 2024 : कोरबा, 08 नवंबर (वेदांत समाचार)। आज छठी मैया को समर्पित छठ पर्व का चौथा और आखिरी दिन है। शुक्रवार को देश भर के घाटों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन ऊषा अर्घ्य दिया जाता है। आज के दिन की पूजा भगवान सूर्य और उनकी पत्नी ऊषा को समर्पित है।

कोरबा जिले और आप पास के उपनगरी भर के तमाम घाट और तालाब में श्रद्धालु एकत्रित हुए हैं। व्रत रखने वाली महिलाएं भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं। घाटों पर एकत्रित व्रत रखने वाली महिलाएं एक – दूसरे को छठी मैया का प्रसाद खिलाकर व्रत की उपासना पूरी करती हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]