लायंस स्कूल सीतामढ़ी में कमिंग्स इंडिया लिमिटेड ने पर्यावरण प्रदूषण जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ

कोरबा ,06 नवंबर 2024(वेदांत समाचार ) l कमिंग्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जो देशभर में विख्यात इंजन निर्माता है के द्वारा अपने ग्रुप के माध्यम से लायंस स्कूल सीतामढ़ी में बच्चों में पर्यावरण प्रदूषण जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है जो सराहनीय हैl
कमिंग्स इंडिया कोरबा द्वारा नगर के लायंस स्कूल सीतामढ़ी में 06 नवंबर को कक्षा 1 से 12वीं तक छात्रों के बीच पर्यावरण प्रदूषण जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों के बीच वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, जल (संरक्षण, बिजली बचत, कूड़े करकट स्वच्छता अभियान पटाखा व डीजे लाउडस्पीकर प्रदूषण ,निवारण पर व्याख्यान देकर बच्चों में जागरूकता लाई गई तथा प्रश्न के जरिए प्रतिभावान बच्चों की खोज की गई
ग्रुप ने अब तक दर्जन भर विद्यालयों के 6000 छात्रों को पर्यावरण प्रदूषण मुक्त पर उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैl
लायंस स्कूल सीतामढ़ी के छात्रों ने पर्यावरण प्रदूषण मुक्त में अपनी महती भूमिका निभाने का शपथ लिया l
ग्रुप भ्रमण द्वारा विद्यालयों में कार्यक्रम के पश्चात समिति द्वारा लायंस स्कूल सीतामढ़ी के प्राचार्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l
इस टीम प्रमुख काजा विद्याधर, संदीप सिंह ,निरंजन, रजनीश, सुशांता एवं अमित श्रीवास्तव शामिल थे l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोरबा स्थित कार्यालय कर्म सेल्स और शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड का सराहनीय योगदान रहाl

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]