कोरबा/पाली, 06 नवंबर । श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन देवांगन ने कुछ महीने पहले कोरबा जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान भोजन से पहले हेल्दी ब्रेकफास्ट देने कलेक्टर को सुझाव दिया था। जिसके बाद प्रशासन ने इसे लागू करने के लिए डीएमएफ से जरूरी सहायता प्राप्त की और कुछ महीने पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत कोरबा शहरी क्षेत्र और पोड़ी- उपरोड़ा ब्लॉक के बच्चों को नाश्ता देने की योजना शुरू की गई। जिसे आंशिक तौर पर लागू करने के बाद इस योजना के तात्कालिक फीडबैक से उत्साहित जिला प्रशासन ने इसे सम्पूर्ण कोरबा जिले में लागू करने का निर्णय लिया। जिसके तहत 04 नवम्बर को जब छुट्टियों के बाद विद्यालय के पट खुले तो जिले के अन्य छुटे हुए क्षेत्र पाली, कटघोरा, करतला एवं कोरबा ग्रामीण के प्रत्येक मिडिल और प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पोषण युक्त नास्ता देने की शुरुआत की गई। पाली ब्लाक में भी हेल्दी ब्रेकफास्ट अभियान संचालित करने के दौरान कलेक्टर कोरबा के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंधक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया तथा जिनकी मौजूदगी में विद्यालयों में यह योजना शुरू हुई और पौष्टिक नास्ता पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे तथा उन्हें रोजाना गरम नास्ता स्कूल में मिलने लगा है।
[metaslider id="347522"]