मुंगेली, 05 नवंबर। बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरगांव के पास बोलेरो का टायर फट गया, जिससे वाहन 12 फीट तक उछल गया। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार सोमवार की दोपहर दो बजे सरगांव से बैतलपुर के बीच ग्राम किरना में बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में निकले छड़ से एक बोलेरो वाहन का टायर फट गया। इससे तेज रफ्तार कार करीब 12 फीट तक उछल गई। हादसे में बोलेरो में सवार पिता-पुत्र समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया है।
बलौदाबाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम हिरमी बिसरू साहू (55), अपने पुत्र छबीलाल (20) व इंद्रपाल (35), रुक्मणी साहू, यू़ प्रसाद एवं महेश समेत एक बच्चे बोलेरो वाहन में सवार होकर बिलासपुर के ग्राम सकरी में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। दोपहर दो बजे के करीब ग्राम किरना के पास पहुंचे थे। इस दौरान सड़क पर निकले सरिए से बोलेरो वाहन के सामने का टायर फट गया। टायर फटते ही कार करीब 12 फीट तक उछल गया। जमीन पर गिरने से ड्राइविंग सीट का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सामने में बिसरू, उनका पुत्र और इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे रुक्मणी साहू, यू़ प्रसाद एवं महेश समेत एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। देखते ही देखते आसपास की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को तत्काल सिम्स भेजा गया।
[metaslider id="347522"]