एजाज पटेल जैसे स्पिनर हर क्लब में मिल जाएंगे…, मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, वीडियो

नईदिल्ली,05नवंबर 2024 : न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 11 विकेट झटके थे. सीरीज का तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. यह पहला ऐसा मौका नहीं था कि जब एजाज ने मुंबई में अपनी गेंदबाजी से कमाल किया.

2021 में भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट में एजाज ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया था. मुंबई में हमेशा ही एजाज टीम इंडिया के लिए मुश्किल साबित हुए हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने एजाज को हर लोकल क्लब में मिलने वाले स्पिनर बता दिया. कैफ ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में कैफ ने लिखा, “एजाज पटेल जैसे स्पिनर हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे.”कैफ ने वीडियो में कहा, “ग्लेन फिलिप्स हैं और एजाज पटेल हैं. मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं, ऐसे स्पिनर आपको दिल्ली में रोज मिल जाएंगे.”कैफ ने आगे कहा, “एजाज पटेल जो बॉल डाल रहे हैं, उनका अगर पिच मैप देखोगे ना, तो वह दो गेंद शॉर्ट डाल रहे हैं, दो फुलटॉस डाल रहे हैं, दो लेंथ डाल रहे हैं और वहां पर हम आउट हो जा रहे हैं. 6 में से 2 बॉल वह ठीक डाल रहा है और वहां हमारे बल्लेबाज आउट हो जा रहे हैं. ग्लेन फिलिप्स, जो पार्ट टाइमर हैं, उनका कंघा खुल गया होगा. उन्होंने इतनी बॉलिंग अपनी जिंदगी में कभी की नहीं होगी.” इसके आगे कैफ न्यूजीलैंड की खराब बॉलिंग पर और बात की.

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को किया व्हाइट वॉश

बता दें कि न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से व्हाइट वॉश किया था. यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहला ऐसा मौका था कि जब किसी टीम ने घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]