धमाका अमृतसर-हावड़ा मेल के जनरल डिब्बे में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, धमाका बाल्टी में रखे पटाखों के कारण हुआ है। धमाके की आवाज सुनते ही करीब 20 यात्री.
Explosion in Howrah Mail : पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार देर रात करीब साढ़े दस बजे चलती ट्रेन में धमाका हो गया। यह धमाका अमृतसर-हावड़ा मेल के जनरल डिब्बे में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, धमाका बाल्टी में रखे पटाखों के कारण हुआ है। धमाके की आवाज सुनते ही करीब 20 यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। इस कारण चार के करीब यात्री घायल हो गए।
घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के आशुतोष पाल, बिहार के नवादा बाजार निवासी सोनू कुमार तथा बिहार के ही भोजपुर पीरू निवासी अजय कुमार तथा उसकी पत्नी संगीता कुमारी के रूप में हुई हैं। सभी घायल फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। GRP व RPF ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें की छठ की वजह से ट्रेनों में भीड़ चल रही है। अजय तथा उसकी पत्नी संगीता ने बताया कि वह भी छठ पूजा के लिए बिहार स्थित अपने घर जा रहे थे। वह फगवाड़ा से ट्रेन में चढ़े थे ।
धमाके की वजह से चलती ट्रेन से कूदे आशुतोष पाल के भाई राकेश पाल ने बताया कि वह सो रहे थे तभी अचानक धमाका हुआ। इससे वह सभी डर गए और चलती ट्रेन से कूद गए।
अमृतसर से ट्रेन में बैठे आशुतोष और जालंधर से बैठे घायल सोनू कुमार ने बताया कि ट्रेन में लगभग 10.30 बजे धमाका हुआ तथा 11 बजे ट्रेन रवाना हो गई।
GRP के DSP जगमोहन सिंह ने बताया कि सभी घायल यात्री अब ठीक हैं। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ट्रेन में एक बाल्टी में पटाखे रखे थे। जिसमें अचानक आग लग गई और यह धमाका हुआ। जांच में अभी यह सामने नहीं आया है कि बाल्टी किस यात्री की थी। पुलिस की जांच अभी जारी है।
[metaslider id="347522"]