अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह चढा रामपुर पुलिस के हत्थे, लगभग 2 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा किया जप्त,जिसकी कीमत लगभग 27 लाख आकी जा रही है

कोरबा 8 जून (वेदांत समाचार) अवैध मादक पदार्थ गांजा पर रामपुर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमे अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जिसमे आरोपियों से लगभग 2 क्विंटल 70 किग्रा मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है। दोनो आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


जानकारी के अनुसार जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी कम में दिनांक 07.06.2021 की रात्रि में रामपुर पुलिस को जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई कि एक पीकअप वाहन में गांजा लोड किया गया है और उक्त पीकअप वाहन ढेपेर नाला से होकर गुजरेगी तब मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया

जिससे नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवली लखन पटेल तथा चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर ढेंगुर नाला के पास घेराबंदी करने पर पीकअप वाहन क्रमांक CG 12 AS 0367 पहुंची जिसकी सघनता से जांच करने पर वाहन में सब्जी की बोरियो के नीचे कुल 270.4 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 2704000 रू. को आरोपियो 01. आशीष जाटवर पिता श्याम लाल जाटवर उम्र 19 साल साकिन हरदीडीह थाना जैजेपुर जिला जांजगीर चाम्पा 02. योगेश चन्द्रा पिता शिव प्रसाद चन्द्र उम्र 19 साल साकिन जैजेपुर थाना जैजेपुर जिला जांजगीर चाम्पा के कब्जे से बरामद किया गया और आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 509/2021 धारा 20(B) NDPS Act, 34 IPC के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।


उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, सउनि दुर्गेश राठौर, आर. गुनाराम सिन्हा, आर. सुशील यादव, आर. प्रदीप राठौर, आर. प्रशांत सिंह, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]