Singham Again: फ्लॉप हो जाएगी सिंघम अगेन, पहले दिन 43 करोड़ कमाकर भी मंडरा रहा बड़ा खतरा!

शुक्रवार का दिन फिल्ममेकर्स के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होता. फिल्म रिलीज़ होती है. कभी पहले दिन से बंपर कमाई शुरू हो जाती है और हफ्तों तक चलती है तो कभी पहले दिन ही फिल्म धड़ाम से गिर जाती है और फिर कभी संभल नहीं पाती. पर ऐसा नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के साथ सिर्फ दो तरह का ही सलूक होता है. कई बार देखा गया है कि पहले दिन तो फिल्म बंपर कमाई कर लेती है, लेकिन दूसरे दिन से उसका ग्राफ नीचे जाने लगता है. ऐसा भी देखा गया है कि वीकेंड पर छप्परफाड़ कमाई के बाद फिल्म चौथे दिन धड़ाम से गिर जाती है.

ऑफिस में काम करने के लिए युवक/युवती की आवश्यकता हैं।
कोरबा में ऑफिस में वर्क के लिए,शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास,वेतन: ₹5000 – ₹6000 प्रति माह तत्काल,संपर्क करें :9926838222
नोट: केवल कोरबा के निवासी संपर्क करें।

इस हफ्ते भी फिल्में रिलीज़ हुई हैं. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन. हम यहां मल्टी स्टारर और बिग बजट फिल्म सिंघम अगेन की बात करेंगे. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन पर मेकर्स ने 350 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हालांकि ये नंबर्स सही भी लगते हैं. जिस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे आधा दर्जन से ज्यादा कलाकार हों और जिसमें गाड़ियों को खिलौने की तरह उड़ाया गया हो, उसका बजट तो आसमान छुएगा ही.

फ्लॉप होने का खतरा!

कहते हैं ना, जितना मुश्किल हाथी खरीदना है, उससे ज्यादा मुश्किल हाथी को पालना है. वैसे ही बड़े बजट की फिल्में बनाना तो मुश्किल है ही, लेकिन उस बड़े बजट की फिल्म से प्रॉफिट कमाना उससे भी ज्यादा मुश्किल है. सिंघम अगेन पर भी ये बात लागू होती है. सिंघम को शुरुआत अच्छी मिली है, लेकिन उसके सामने ‘भूल भुलैया 3’ के रूप में एक टक्कर देने वाली फिल्म है. पहले दिन ये साबित भी हुआ. जहां सिंघम ने सितारों का मजमा लगाने के बाद 43 करोड़ कमाए, वहीं इंडस्ट्री में चार दिन पुराने कार्तिक ने विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप लिए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]