वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने दिवाली पर अपनी मां की याद में खास संदेश दिया

वे हमेशा कहती थीं—“दिवाली 365 दिन का सबसे बड़ा त्यौहार है, सारे सुख-दुःख, जीत-हार और गिले-शिकवे पीछे छोड़, लक्ष्मी मैया के सामने नयी शुरुआत कर लो।” उनके इन्हीं विचारों ने मुझे हमेशा आगे बढ़ते रहने की हिम्मत दी है।

कोरबा,02 नवंबर (वेदांत समाचार)। वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने दिवाली के अवसर पर अपनी मां की कमी को याद करते हुए एक भावपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मां हमेशा कहती थीं कि दिवाली 365 दिन का सबसे बड़ा त्यौहार है, जिसमें हमें सुख-दुःख, जीत-हार और गिले-शिकवे पीछे छोड़कर नयी शुरुआत करनी चाहिए।

अनिल अग्रवाल ने कहा कि उनकी मां के इन विचारों ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ते रहने की हिम्मत दी है। इस दिवाली पर, वेदांता ग्रुप की नंद घर पहल के बच्चों ने उन्हें खास दिए भेजे, जिन्होंने उनकी दिवाली को रोशन कर दिया।

अनिल अग्रवाल ने कहा कि नंद घर पहल और फैक्ट्रियों के माध्यम से वे समाज, खासकर बच्चों और महिलाओं तक पहुंचकर रोजगार, पोषण और बेहतर जिंदगी का सपना देखते हैं। उनका सपना है कि आने वाले दिनों में बेटियां आगे बढ़कर नेतृत्व करें और हर घर में खुशियों का उजाला हो।

उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार आपके जीवन में नई ऊंचाइयां, नई उमंग और ढेर सारी खुशियां लेकर आए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]