मुंबई, 31 अक्टूबर 2024: दिवाली करीब आते ही हर जगह उत्साह का माहौल है और ऐसे में हमारे पसंदीदा कलाकार अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं ये जानने की उत्सुकता दर्शकों में बढ़ जाती है। शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ की मुख्य कलाकार राधिका मुथुकुमार से हुई एक खास बातचीत में उन्होंने अपनी दिवाली की खास तैयारियों और बचपन की पुरानी यादों के बारे में खुलकर चर्चा की। राधिका का कहना है कि वे इस बार दिवाली अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाने का इंतजार कर रही हैं। दिवाली की खास शाम को वे अपने पसंदीदा पारंपरिक पहनावे में तैयार होंगी और घर को दीयों से रोशन करके इस त्यौहार का स्वागत करेंगी।
राधिका मुथुकुमार ने अपनी दिवाली की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा, “इस दिवाली मुझे शायद एक ही दिन की छुट्टी मिलेगी, तो मैं इस दिन को परिवार और दोस्तों के साथ बिताउंगी। मेरे लिए दिवाली का मतलब है अपनों के साथ कीमती समय बिताना इसलिए मैं इसे सादगी से मनाना पसंद करूंगी। इसके साथ ही घर पर पूजा होगी, दीए जलाएंगे और फिर दोस्तों के साथ कुछ खास पलों को साझा करेंगे। दिवाली की तैयारी का अपना एक अलग ही आनंद है, खासकर जब हम ट्रेडिशनल कपड़े पहनते हैं और घर को दीयों से सजाते हैं, ये सब कुछ वाकई में इस पर्व की जान है।”
अपने बचपन की दिवाली याद करते हुए राधिका ने कहा, “बचपन में हम बेसब्री से दिवाली का इंतजार करते थे और एक महीने पहले से ही पटाखे फोड़ना शुरू कर देते थे! दिवाली पर अपने कजिन्स के साथ बिताए हुए वो पल आज भी दिल के बहुत करीब हैं। हालांकि अब दीयों की रोशनी के साथ दिवाली मनाना और जिम्मेदारी से त्योहार का आनंद लेना ज्यादा पसंद है। प्रदूषण के बढ़ते खतरे के चलते मुझे लगता है कि पटाखों से परहेज करना और इस पर्व को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाना बहुत जरूरी है। अपने सभी चाहने वालों से मैं कहना चाहूंगी कि इस दिवाली को खास बनाएं, परिवार के साथ मिलकर मनाएं और कोशिश करें कि ये सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहे। आप सभी को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!”
राधिका मुथुकुमार को उनके शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ में देखना न भूलें, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।’
[metaslider id="347522"]