खरसिया, 29 अक्टूबर ।सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में 2018 में बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील के ग्राम रजघटा से राज कुमार , पिता – मालिक राम खड़िया माता श्रीमती – दूजबाई खड़िया का चयन उपनिरिक्षक प्लाटून कमांडर के पद पर चयन हुआ है । राज कुमार अपने चयन का श्रेय अपने माता पिता परिवार के साथ अपने दोस्तों और गुरुजनों को दिया है । एक छोटे किसान परिवार से छोटे से गाँव से निकलकर परिवार और दोस्तों के सहयोग से बिलासपुर तैयारी करने पहुँचा ।
CGPSC की तैयारी करते हुए छ.ग. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में फॉर्म भरा फिर वर्षों के संघर्षो के बाद भर्ती के कई चरण उत्तीर्ण करते हुए सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर संवर्ग में चयन हुआ है । भर्ती के बीच ही CGPSC मुख्य परीक्षा में भी चयन हुआ लेकिन इंटरविव कालिंग नहीं हों पाया । हाल ही में अगस्त २०२४ में संचालनालय , भौमिकी तथा खनिकर्म इंद्रावती भवन अटल नगर , नवा रायपुर (छ.ग.) में माइनिंग कांस्टेबल के पद पर कार्यरत होते हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में चयनित हुआ है । आंदोलनो और कोर्ट की लड़ाई के बीच पढ़ाई में फोकस करते हुए कई एग्जाम में १-२ नंबरो से चुका लेकिन हार नहीं माना । हारा वही है जो लड़ा नहीं वाक्य को चरितार्थ करते हुए मेहनत जारी रखा और अंततः सब इंस्पेक्टर भर्ती में सफलता हासिल की । राज कुमार की इस सफलता में परिवार , गुरुजन , दोस्त और ग्राम समेत पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है ।
[metaslider id="347522"]