प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर का वर्चुअल लोकार्पण

रायपुर, 29 अक्टूबर 2024 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस और आयुर्वेद दिवस के अवसर पर सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह अस्पताल बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश के लोग जितना ज्यादा स्वस्थ रहेंगे, देश की प्रगति उतनी ही तेजी से होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और बिलासपुर के आसपास के ग्रामीणों को इलाज की बेहतर सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक श सुशांत शुक्ला और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री साय ने हॉस्पिटल का अवलोकन किया और विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया।

सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 240 बिस्तरों की क्षमता है, जिसमें 70 आईसीयू और आईसीसीयू बेड हैं। इसमें 08 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी हैं। अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे और कलर डॉपलर टीएमटी मशीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]