एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर वॉकाथॉन का आयोजन

बिलासपुर, 29 अक्टूबर – सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के तहत एसईसीएल में वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लेकर सतर्कता जागरूकता का संदेश दिया।

सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार एवं सीवीओ हिमांशु जैन ने रैली को हरी झंडी दिखाई।

वसंत विहार कॉलोनी से शुरू होकर यह रन एसईसीएल मुख्यालय में समाप्त हुई। प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ भाग लेते हुए सतर्कता जागरूकता का संदेश दिया। इस आयोजन का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाना और संगठन में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर सीएमडी डॉ मिश्रा ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करता है। हमें अपने कार्यों में पारदर्शिता और नैतिकता को बढ़ावा देना चाहिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]