जांजगीर : 39 दिनों से लापता युवक की डीबी पावर प्लांट के यार्ड में मिली लाश

जांजगीर 07 जून (वेदांत समाचार) सक्ती। नगर पंचायत अडभार निवासी वार्ड क्रमांक ठाकेन्द्र देवांगन 39 दिनों से लापता युवक की डीबी पावर प्लांट के यार्ड में मिली लाश, बेटी को परेशान करने से नाराज पिता ने गला घोटकर 15 फीट नीचे गड्ढे में दबा दिया था शव, संदेह होने पर आरोपी से पूछताछ में हुआ खुलासा, एसपी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी जानकारी में बेटी को छेड़छाड़ करने से परेशान एक पिता ने युवक की हत्या कर उसे 15 फीट नीचे गड्ढे में दबा दिया पुलिस को संदेह होने पर की गई पूछताछ में आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है।


जानकारी के अनुसार चौकी अड़भार, थाना मालखरौदा जिला जांजगीर-चाम्पा के गुम इंसान कमांक 24/2021 गुमशुदा ठाकेन्द्र देवांगन पिता शिवदयाल देवांगन उम्र 20 वर्ष सा. देवांगन मोहल्ला अड़भार की दिनांक 29.04.2021 को गुम हो जाने की सूचना पर दिनांक 30.04.2021 को गुम इंसान कायम किया जाकर जांच, पतासाजी किया जा रहा था। दौरान जांच के गुम इंसान के परिजनों द्वारा गुम इंसान के नहीं मिलने पर 10 दिवस बाद ज्ञापन भी सौपा गया था, परंतु कुछ विशेष जानकारी नहीं मिलने पर 01 माह बाद गुम इंसान के परिजन पुलिस अधीक्षक से मिलकर पुनः निवेदन किये। अतः मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा, श्रीमती पारूल माथुर (भा0पु0से0) द्वारा गुम इंसान की पतासाजी हेतु अति.पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के नेतृत्व में श्रीमती माधुरी धिरही उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) जांजगीर, निरीक्षक कमल किशोर महतो थाना प्रभारी मालखरौदा, निरीक्षक कुमार सिंह उसेण्डी चौकी प्रभारी अड़भार, प्रआर. मनोज तिग्गा एवं आरक्षक सेतराम पटेल का विशेष टीम गठित कर 5,000/-रू. का उद्घोषणा भी जारी किया गया। जांच पतासाजी के दौरान गुम इंसान: में संदेही अजय देवांगन से बारीकी से पूछताछ किया गया, जो संदेही द्वारा बताया कि गुम इंसान द्वारा आरोपी के परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा था, इस कारण से संदेही/आरोपी द्वारा गुम इंसान की गला घोटकर कर डी.बी. पावर प्लांट के मजदूर यार्ड में शव को फेककर शव के उपर लगभग 15 फीट राखड़ से ढ़क देना बताया, जिसे कार्यपालिक दण्डाधिकारी के अनुमति पश्चात उनकी उपस्थिति में उत्खनन कराया गया एवं मौके पर ही शव का पोष्ट मार्टम कराया जाकर शव को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं थाना मालखरौदा में अपराध कमांक 174/2021 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी अजय देवांगन उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को सुलझााने में विशेष योगदान रहा जिन्हे उचित ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]