KORBA NEWS:आंगनबाड़ी सहायिका की मनमानी पर उंगली,शराब पीकर आती है, जिससे बच्चे डर जाते,video

कोरबा, 25 अक्टूबर 2025। कोरबा जिले में एकीकृत बाल विकास परियोजना करतला के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र श्रीमार में आंगनबाड़ी सहायिका मोहित कुवर मंझवार की मनमानी चरम सीमा पर है। सहायिका कई महीनों से केंद्र में अनुपस्थित है, और जब आती है तो शराब पीकर आती है, जिससे बच्चे डर जाते हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि सहायिका के पदस्थ होने पर भी उन्हें सारे काम करने पड़ते हैं। सहायिका की अनियमितता के कारण कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी संचालन करने में दिक्कत आ रही है।

आंगनबाड़ी केंद्र में 3 से 6 वर्ष के 8 बच्चे और 6 माह से 3 वर्ष के 9 बच्चे हैं। सहायिका की हरकतों के खिलाफ कार्यकर्ता ने कई बार सुपरवाइजर तुलेश्वरी जायसवाल को शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा, “सहायिका की अनुपस्थिति से बच्चों की देखभाल और शिक्षा पर असर पड़ रहा है। हमें उम्मीद है कि उच्च अधिकारी इस मामले में जल्द कार्रवाई करेंगे।”

इस मामले में सुपरवाइजर तुलेश्वरी जायसवाल ने कहा, “हमें इस मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

अब यह देखना होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]