कोरबा, 24 अक्टूबर – कलेक्टर अजीत वसंत ने महिला और बाल विकास विभाग की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर भर्ती, मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार वितरण, पोषण पुनर्वास केंद्र में बेड ऑक्यूपेंसी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
मुख्य निर्देश:
- आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता से शीघ्र पूरी की जाए।
- आगामी माह से सभी केंद्रों में गैस से ही भोजन तैयार किया जाए।
- कुपोषित बच्चों को कुपोषण चक्र से बाहर निकालने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
- पोषण पुनर्वास केंद्र में बेड ऑक्यूपेंसी शत-प्रतिशत रखी जाए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणू प्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]