बारनवापारा अभयारण्य में तीन दिवसीय बटरफ्लाई मीट संपन्न
बलौदाबाजार। बारनवापारा अभयारण्य में 21 से 23 अक्टूबर तक बटरफ्लाई मीट तृतीय संस्करण का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑनलाईन एवं ऑफलाईन पंजीकृत प्रतिभागियो तथा रिसोर्स पर्सन सम्मिलित होकर विभिन्न प्रजाति के तितलियों से रूबरू हुए। प्रतिभागियों ने वनक्षेत्र में सुबह-शाम स्टाफ के साथ पैदल भ्रमण कर बारनवापारा अभयारण्य में पाये जाने वाले तितलियों की पहचान एवं फोटोग्राफी किया।
बारनावापारा अभयारण्य में प्रमुख रूप से इंडियन नवाब, ब्लैक राजा, ऑरंज ओक लीफ, ट्राई कलर्ड पाइड फ्लैट और मंकी पजल, क्रिमसन रोज जैसे दुर्लभ तितलियां पाए जाते हैँ हैं। डनैड एज फ्लाई शेड्यूल 1 में शामिल है। इस दौरान ट्रेल में तितलियों के संबंध में विशेषज्ञों के द्वारा रोचक जानकारी दी गई। सम्मिलित प्रतिभागियों के लिए पर्यटक ग्राम बारनवापारा में रात्रि विश्राम एवं भोजन आदि की व्यवस्था की गई थी।
बटरफ्लाई मीट 2024 के तृतीय संस्करण के समापन अवसर पर मुख्य रूप से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीमती संगीता गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदन्ती-सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर श्रीमती सतोविशा समाजदार, वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने बटरफ्लाई मीट के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य आनंद कुदरया, परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा सुनिल खोब्रागढ़े, परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी जीवन लाल साहू, गितेश बंजारे, परिक्षेत्र सहायक बारनवापारा, गोपाल प्रसाद वर्मा, परिक्षेत्र सहायक पूर्णिमा वर्मा, नंद कुमार बघेल, नेहरू राम निषाद तथा अभयारण्य के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]