शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार में समाज शास्त्र के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का हुआ स्वागत

विनोद उपाध्याय, कोरबा 23 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। हरदी बाजार में शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय में समाज शास्त्र के स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष कुलवंत तिर्की ने छात्र-छात्राओं को उनके विषय की उपयोगिता और भविष्य में भारत एवं विश्व में उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को अध्ययन में विशेष ध्यान और विशिष्टता के साथ अध्यनरत रहने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसके बाद, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश पांडे ने छात्र-छात्राओं को समाज शास्त्र की उपयोगिता बताते हुए समझाया कि पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने भारत की सामाजिक प्रगति में समाज शास्त्र के विशेषज्ञों की उपयोगिता की सराहना की।

इस कार्यक्रम में समाज शास्त्र विभाग के प्राध्यापक देव कुमारी टंडन, उमेश्वरी पटेल और भू गर्भ शास्त्र विभाग से प्रकाश मिरी उपस्थित रहे। समाज शास्त्र तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।