लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में विशेष आयोजन

कोरबा, 23 अक्टूबर 2024। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में विशेष आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और उनके जनहितकारी कार्यों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन समिति का उद्देश्य है कि लोगों को उनके जीवन संघर्ष और नेतृत्व कौशल के बारे में जानकारी मिले और युवा पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके।

कार्यक्रम का आयोजन 23 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे महाविद्यालय के सभागार में किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने बच्चों को भी साथ लाएं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]