बिलासपुर पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान: 4 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख रुपये का गांजा और इनोवा कार जब्त

बिलासपुर, 22 अक्टूबर 2024। बिलासपुर पुलिस ने “आपरेशन प्रहार” के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16.820 किलो ग्राम गांजा और एक इनोवा कार जब्त की है, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं: विष्णु चंद्रा उर्फ बब्लू, सोहन साहू उर्फ गोलू, कांति उर्फ काजल पाण्डेय और प्रदीप पाण्डेय। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B) के तहत कार्रवाई की है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की संपत्ति का फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन किया जाएगा और प्रकरण में संलिप्त प्रत्येक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस अभियान में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक दामोदर मिश्रा, थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक रजनीश सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]