कोरोना महामारी के चलते शैक्षणिक क्षेत्र को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। एक साल से ज्यादा समय हो गए हैं स्कूल व कॉलेज बंद हैं। बच्चे ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। वहीं कोविड संक्रमण के कारण 12वीं बोर्ड परीक्षा भी रद्द हो गई है। अब केंद्र सरकार को नीट (NEET) और जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा पर फैसला लेने है, क्योंकि परीक्षा कैंसिल करने की मांग उठ रही है। हालांकि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि प्रतियोगिता परीक्षाएं स्थगित नहीं होंगी।
शिक्षा मंत्रालय और एनटीए से जुड़े सूत्रों के पीएमओ ने नीट और जेईई मेंस के संबंध में हरी झंडी दे दी है। इन दोनों एग्जाम की तैयारी शुरू हो गई है। मंत्रालय का कहना है कि राज्यों में बोर्ड परीक्षा नहीं हुई हैं। स्टूडेंट्स को आंतरिक आकलन के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे। ऐसे में कम्परेटिव परीक्षाओं के बिना छात्रों का चयन करना सहीं नहीं होगा। इससे कई सवाल पैदा होंगे।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सिफारिश की गई। मंत्रालय ने इसके बाद नए शैक्षणिक सत्र से लागू करने की घोषणा की थी। हालांकि कोविड की दूसरी लहर ने इसे प्रभावित किया। हालांकि अब तैयारी अंतिम चरण में है। सूत्रों के अनुसार इससे दो उद्देश्य पूरे होंगे। पहला शिक्षा नीति की बड़ी सिफारिश तय समय पर लागू होगी। जबकि दूसरा प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को दाखिलें में न्याय मिलेगा।
[metaslider id="347522"]