रायपुर 6 जून (वेदांत समाचार) वैश्विक स्तर पर छाए हुए कोरोना वायरस की महामारी के निवारण हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं अनेकानेक वैज्ञानिक भी यज्ञ की महिमा को जानकर प्रेरित और संकल्पित हो रहे है। गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ के जोन समन्वयक श्री दिलीप पाणीग्रही ने बताया कि इसी कड़ी में सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय का संकल्प के साथ कोरोना से मुक्ति, पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण, वातावरण का परिशोधन, समर्थ राष्ट्र निर्माण, वैचारिक उत्कृष्टता, समाज में छाई हुई विकृतियों को नष्ट तथा सत्प्रवृतत्तियों के संवर्धन के लिये अखिल विश्व गायत्री परिवार की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा राजधानी रायपुर में 19 मई से चलित यज्ञ रथ का प्रारंभ किया गया।
इस औषधीय यज्ञ में गायत्री परिजन सामाजिक दूरी एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन कर एक स्थान से दूसरे स्थान चलते हुए अलग अलग गलियों, मोहल्लों एवं कॉलोनियों में जाकर गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की औषधीय जड़ी बूटी युक्त हवन सामग्री से यज्ञ में आहुतियां डाल रहे हैं। यज्ञ में प्रयुक्त हवन सामाग्री से जो धूम्र उत्पन्न होगा वह आसपास के संपूर्ण वातावरण को शुद्ध एवं पवित्र करेगा।
रायपुर जिला समन्वयक लच्छूराम निषाद ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से हमारे आसपास के वातावरण और पर्यावरण को यज्ञ के धूम्र से सेनेटाइजेशन करने के लिए गायत्री परिवार संगठन के सदस्यों द्वारा चलित यज्ञ रथ 19 मई से गायत्री प्रज्ञा पीठ कोटा एवं टाटीबंध से प्रारंभ किया गया। गली, मोहल्ले, नगर अग्निहोत्र अभियान के अंतर्गत रायपुर के टाटीबंध, कोटा, गायत्री नगर, भवानी, नगर, टीचर्स कॉलोनी, अनुव्रत विहार, प्रीतम नगर, दावड़ा कॉलोनी, बूढ़ापारा (श्री बजरंग समाज हनुमान मंदिर बूढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति)के साथ साथ तिल्दा, नवापारा एवं आरंग मे चलित औषधीय यज्ञ सम्पन्न हुआ। इसी प्रकार क्रमिक रूप से यह यज्ञ रथ रायपुर के विविध कॉलोनियों एवं मोहल्लों तक अलग अलग दिनों में पहुचेगा आध्यात्मिक प्रयोग के रूप में प्रारंभ किये गए इस चलित यज्ञ रथ को शहरवासियों द्वारा सराहा जा रहा है। आप भी अपने कॉलोनी या मोहल्ले में चलित यज्ञ रथ बुलाने के लिए नजदीकी गायत्री शक्ति पीठ/प्रज्ञा पीठ/प्रज्ञा मंडल में संपर्क कर सकते हैं।
[metaslider id="347522"]