डॉ मोहन मंजू ने पीएचडी डिग्री प्राप्त की, डिजिटल सुरक्षा पर किया शोध

कोरबा, 21 अक्टूबर 2024। कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा की सहायक प्रोफेसर डॉ मोहन मंजू ने श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, रायपुर से कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने अपने शोध में वॉयरलैस ट्रांसमिशन मीडिया पर संवेदनशील डाटा के लिए डिजिटल प्रोटक्शन वॉल के माध्यम से सुरक्षित डेटा ट्रांसमिशन पद्धति पर केंद्रित किया।

डॉ मंजू के शोध का उद्देश्य डिजिटल सुरक्षा के माध्यम से संवेदनशील डाटा की सुरक्षा को बढ़ाना है, जो आज की डिजिटल दुनिया में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उनके शोध कार्य में प्रमुख मार्गदर्शन डॉ शहिस्ता नवाज ने किया, जबकि सह मार्गदर्शन डॉ राजेश कुमार पाठक ने किया।

डॉ मंजू की इस उपलब्धि पर परिवार, महाविद्यालय के स्टाफ और छात्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कोरबा यूथ मलयाली एसोसिएशन (KYMA) ने भी डॉ मंजू की इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है और उनके शोध और शैक्षणिक योगदान की सराहना की है।