मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद भी नहीं निकला कोई हल, जूडा ने कहा- नहीं मिला लिखित ऑर्डर, जारी रहेगी हड़ताल

भोपाल: अपनी मांगों को लेकर पिछले लगभग एक हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने रविवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलकात की। इस दौरान जूडा के प्रतिनिधियों और मंत्री सारंग के बीच लंबे चर्चा हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। इसके बाद जूडा ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलकात के बाद जूडा प्रतिनिधियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मांगों को पूरा करने का कोई वादा नहीं किया। जिन मांगों को मानने की बात कही गई थी, उनका लिखित ऑर्डर नहीं मिला है। फिलहाल हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

बता दें कि अपनी मांगों को लेकर का प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं, हाईकोर्ट ने जूडा के हड़ताल के मामले में सुनवाई करते हुए हड़ताल को अवैध करार दिया था, जिसके बाद से प्रदेश के 300 जूडा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।