कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या, राशन दुकान के पास घेरकर मारा; नक्सलियों की धमकी से छोड़ा था गांव

बीजापुर,20अक्टूबर 2024। जिले में उसूर ब्लॉक के कांग्रेस उपाध्यक्ष की नक्सलियों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि तिरूपति भंडारी उसूर के सोसाइटी (राशन दुकान) में कुछ काम से गए थे, तभी चाकू और धारदार हथियारों से वार किया। मामला उसूर थाना क्षेत्र का है।वारदात की जानकारी मिलते ही उसूर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं परिजनों को भी पुलिस ने मामले की सूचना दी, जिसके बाद वह भी पहुंचे। पुलिस ने तिरुपति भंडारी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ऑफिस में काम करने के लिए आवश्यक हैं। युवक/युवती की
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास,वेतन: ₹5000 – ₹6000 प्रति माह आवश्यकता तत्काल,संपर्क: 9926838222
नोट: केवल कोरबा के निवासी संपर्क करें।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम 4 बजे के करीब वारदात को अंजाम दिया गया है। तिरुपति भंडारी को पहले भी नक्सलियों से धमकियां मिल चुकी थीं, जिससे वह अपने गांव मारुड़बाका छोड़कर बीजापुर में रहने लगे थे।वारदात को लेकर कारणों और नक्सलियों की संलिप्तता की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने नक्सल वारदात की संभावना से इनकार भी नहीं किया है।