IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड की कमजोर नब्ज पर बोला हमला, भारत को जिताने के लिए पहली बार किया ये काम

नई दिल्ली : 107 रन का टारगेट डिफेंड करना है तो भारत के स्ट्राइक गेंदबाज को मोर्चा संभालना ही होगा. उसे टीम की गेंदबाजी की अगुवाई फ्रंट से करनी ही होगी. भारत को जिताने के लिए बेंगलुरु टेस्ट में बुमराह ये काम बखूबी करते दिखे. उन्होंने पहले ही ओवर से न्यूजीलैंड पर धावा बोल दिया. उसकी कमजोर नब्ज पर हमला कर दिया, जिसका फायदा भी उन्हें और टीम इंडिया दोनों को मिला. 107 रन को डिफेंड करने उतरे भारत को चौथी पारी की दूसरी ही गेंद पर बड़ी सफलता मिला. भारत को ये सफलता बुमराह ने दिलाई, जिन्होंने कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम को आउट किया.

टेस्ट में पहली बार लिया लैथम का विकेट

टेस्ट क्रिकेट में ये पहली बार हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने टॉम लैथम को आउट किया. टेस्ट मैच की पिच पर लैथम के विकेट के लिए बुमराह को 141 गेंदों का इंतजार करना पड़ा. इस कामयाबी के साथ बुमराह ने न्यजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी को भी तोड़ दिया, जो कि कीवी टीम की कमजोर नब्ज भी है.

न्यूजीलैंड की कमजोर नब्ज- ओपनिंग जोड़ी

न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी उसकी कमजोर नब्ज कैसे है, अब उसे जरा इन आंकड़ों से समझिए. 0, 0, 6, 6 और 15 ये न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी का टेस्ट मैच की दूसरी पारी खेलते हुए पिछली 5 पारियों का रिपोर्ट कार्ड है. लेकिन अगर आपको लगता है कि सिर्फ इन आंकड़ों के दम पर हम न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी को उसकी कमजोर कड़ी आंक रहे हैं तो ऐसा नहीं है.

2021 से ही ओपनिंग जोड़ी दूसरी पारी में फेल

दरअसल, साल 2021 से ही न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों की दूसरी पारी में हालत खराब रही है, जहां उनका औसत 18 से भी नीचे है. पिछले 24 मौकों में सिर्फ एक बार न्यूजीलैंड के ओपनर टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में 50 प्लस रन की पार्टनरशिप कर सके हैं.

चौथी पारी में 41वां विकेट

टॉम लैथन का विकेट लेकर बुमराह ने चौथी पारी में अपने विकेटों की संख्या में इजाफा भी किया है. टॉम लैथम को पहली बार आउट कर बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का 171वां जबकि टेस्ट मैच की चौथी पारी में 41वां विकेट लिया.