कोरबा, 19 अक्टूबर। मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा दर्री फर्टिलाइजर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में एक पौधा मां के नाम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने गया कि अपने जीवन में अपनी मां के नाम पौधा अवश्य लगाए और उसकी सतत देखभाल का वचन ले।जिस प्रकार मां हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा होती है उसी प्रकार पौधे भी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होते है।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल,प्रांतीय चेयरमैन आशीष अग्रवाल,प्रांतीय सहसंयोजक विकास अग्रवाल,शाखा सचिव अक्षत अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अरुण केडिया,सदस्य सुमित अग्रवाल,जय अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे।मंच के सभी साथियों ने अपनी मां के नाम पौधा ट्री गार्ड के साथ लगाया एवं उसकी उचित देखभाल का संकल्प लिया।प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने विद्यालय में अच्छा कार्य करने वाली स्मार्ट माता के रूप में जानकी कश्यप एवं उत्कृष्ट पालक के रूप में इंदु सूर्यवंशी का विशेष सम्मान किया।विद्यालय को मंच के विकास अग्रवाल द्वारा भोजन कक्ष के लिए एग्जास्ट पंखा प्रदान किया।
विद्यालय की प्राचार्या लोकेश्वरी मैडम एवं कार्यक्रम प्रभारी नेहा मैडम ने मारवाड़ी युवा मंच की काफी सराहना की और कहा हमारे विद्यालय की भैया लोगों का योगदान अतुलनीय है।इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सावित्री देवी,भोजन समूह की अध्यक्ष सत्या देवी, पालक गण चांपा रात्रे, जगबाई सूर्यवंशी,सुनीता सतनामी,गुड़िया पटेल,आरती पटेल, मनीषा कुर्रे, राजकुमारी एवं समस्त ग्राम वासी विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]