कोरबा 6 जून (वेदांत समाचार) दिनांक 5/6/21 को पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं युवा वैज्ञानिक मूलभूत विषय पर व्याख्यान माला प्राचार्य डा.पी.लाजरस की अध्यक्षता मे व डा. ओमप्रकाश मिश्रजी वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय नई दिल्ली ,के मुख्यआतिथ्य मे शा.नवीन महाविद्यालय पाली कोरबा मे संपन्न हुआ। विशिष्ट वक्ता के रुप मे डा. मनोज अबूसरिया संयुक्त संचालक पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं डा. अल्पना सैनी पर्यावरण विद झूंझूनू व डा. अभिलाषा सैनी प्राचार्य शा.नवीन महाविद्यालय मोपका निपनिया उपस्थित रहे।
कार्यशाला के प्रथम सत्र मे डा.अभिलाषा सैनी ने कहा की पर्यावरण के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है और इसके लिए केवल शासन को उत्तरदाई नही ठहराया जा सकता एवं डा. अल्पना सैनी के द्वारा बताया गया की हमारी असीमित इच्छायें ही प्रकृति के विनाश का कारण बन रहीं है अतः हमे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए।
द्वितीय सत्र मे विशिष्ट वक्ता के रुप मे डा.मनोज अबूसरिया ने बताया की करोना जैसी समस्या का वास्तविक निदान प्रकृति संरक्षण मे है तथा भारतीय सनातन दृष्टि प्रकृति पूजा मे विश्वास रखती है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. ओमप्रकाश मिश्र ने पर्यावरण का अर्थ समझते हुए बताया की हम पृथ्वी को माता क्यों कहते है उन्होंने ने बताया की किस तरह से हमारे व्यक्ति गत प्रयास पर्यावरण के प्रति अपनत्व का वातावरण दे सकते हैं साथ ही भारत सरकार की योजनाएं एवं नये युवा वैज्ञानिक किस तरह तैयार हो सकते हैं इस बात की गहन आवश्यकता पर उन्होंने विस्तार से बल दिया तथा छात्रों द्वारा विषय पर जिज्ञासा की प्रतिक्रिया मे उत्तर दाता डा. मिश्र एवं डा. मनोज दोनो के द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डा. अर्चना दीवान व डा. कविता ठक्कर थीं उत्तम समन्वय का उदाहरण देते हुए होस्टींग राहुल साहू व अनिल साहू ने किया। अंत मे डा. कविता ठक्कर द्वारा मुख्य अतिथि डा.मिश्र, डा.मनोज, डा.अल्पना, डा.अभिलाषा इन सभी के वक्तब्यों को उदघृत करते हुए सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार की ओर से इनको,प्राचार्य व समस्त छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए आभार ज्ञापित किया।
[metaslider id="347522"]