छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से एसईसीएल निदेशक की भेंट

रायपुर, 17 अक्टूबर 2024 – एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान देश में कोयला उत्पादन में एसईसीएल के योगदान, भू-स्वामियों के कल्याण और कोयलांचल के विकास पर चर्चा हुई।

श्री दास ने बताया कि एसईसीएल शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण परियोजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोयलांचल के विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने एसईसीएल की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।

डॉ. रमन सिंह ने देश की ऊर्जा सुरक्षा में एसईसीएल के योगदान को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि कंपनी की सीएसआर गतिविधियां छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने कोयला उत्पादन, भू-स्वामियों के कल्याण और कोयलांचल के विकास के मुद्दों पर चर्चा की और एक दूसरे के अनुभवों को साझा किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]