डॉ. रमन आवास हितग्राही सम्मेलन में हुए शामिल, हितग्राहियों को चाबी सौंपी

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच एवं कर्मचारी हुए सम्मानित


राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी एवं आवास के लिए नवीन स्वीकृति वाले हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंचों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष को कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने प्रधानमंत्री आवास का मॉडल स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किया। विधानसभा अध्यक्ष को सभी ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खुशी के इस माहौल में अपने घर की चाबी पाकर हितग्राहियों में प्रसन्नता और हर्ष रहा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के मॉडल प्रदर्शित किया गया।

उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिला अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 27442 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत आवासों में अब तक कुल 27010 आवास पूर्ण किये जा चुके है। राजनांदगांव जिला आवास की पूर्णता में 98.42 प्रतिशत है और राज्य में प्रथम स्थान पर है। राजनांदगांव जिले को वर्ष 2024-25 में स्थायी प्रतिक्षा सूची एवं आवास प्लस से स्वीकृति हेतु 21826 लक्ष्य प्रदाय किया गया है। प्रदाय लक्ष्यानुसार अब तक 16070 हितग्राहियों का स्वीकृति प्रदान किया जा चुका है, शेष हितग्राहियों की स्वीकृति का कार्य प्रगति पर है। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक 5244 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत किया गया है। जिसमें अब तक 5151 आवास पूर्ण कर लिया गया है। नवीन लक्ष्य में 825 आवास राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए प्राप्त हुआ है, जिसमें से अब तक 825 आवासों की स्वीकृति प्रदान कर लिया गया है। वर्तमान में स्वीकृत हुए आवासों को पूर्ण कराने के लिए जिला, जनपद पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जनपद स्तर, कलस्टर स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राही संगोष्ठी के साथ-साथ हितग्राही उन्नमुखीकरण के तहत तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत राजनांदगांव जिले को कुल 1053 का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। जिसमें से 855 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत किया जा चुका है। योजनांतर्गत सूची में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का पुन: सर्वे किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, भरत वर्मा, रमेश पटेल, कोमल राजपूत, शिव वर्मा, राजेश श्यामकर, दिनेश गांधी, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।